Canteen
केन्टीन / स्टेशनरी स्टोर्स विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों की क्षमता प्रतिदिन संपूर्ण समय में बनी रहने के लिए रिफ्रेशमेटै आवश्यक होता है । इसे ध्यान में रखते हुए बाजार भाव से कम दरों पर व्यंजनों को केंटीन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । स्टेशनरी स्टोर्सनिकट भविष्य में सहकारिता आधार पर छात्रोपयोगी स्टेशनरी तथा फोटो कॉपी की सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जाएगी ;

