शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय ,रायपुर

Government Nagarjuna Post Graduate College of Science, Raipur

Established 1948

Affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University Raipur

  NAAC Reports   

Admission Process

Help desk at the main entrance helps and guide the incoming admission seekers.

Course wise admission centres are formed for collection of admission forms. In sessions2016-17 and 2018-19 the forms were invited online.

After the last date for submission of admission forms is over, the forms are scrutinized, attached documents verified and a list of eligible candidates on the basis of merit and reservation policy is prepared.

The lists of selected candidates are sent for approval to the Principal. After approval of the Principal, the lists are displayed on the institution’s notice board. The first list for admission is declared, along with cut-offs and last date for paying fees.

After a brief interview of the candidate and guardian, proper verification of original documents, the committee signs and forwards the forms for the payment of fees. An Undertaking about following the rules of the college and not getting involved in ragging or any indiscipline is also collected, signed by both the candidate and parent.

The fee committee informs the admission committee about seats filled. Vacant seats are the filled by consecutive displays of the second and third lists and the same admission process. The few seats that remain vacant are filled on a date declared for open counselling.

Thelast date for completing the admission process is issued by the Govt. of Chhattisgarh. It is strictly adhered to.

    The Final stage: The admitted students are issued an Admit Cardconfirming their admission to a specific program. The Time Table and date of         commencement of classes is displayed on the notice board.

 

Online Admission 2020   Click here 

महाविद्यालय में प्रवेश नियम एवं उप-नियम

(1).महाविद्यालय में प्रवेश का तात्पर्य बी. एस-सी. प्रथम वर्ष में अथवा एम. एस-म प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश है । अन्य
संस्थाओं से आने वाले विद्यार्थी किसी भी कक्षा में प्रवेश लेते हैं, वह नया प्रवेश माना जाएगा । इसी महाविद्यालय के
नियमित छात्रो का अगली कक्षा में प्रवेश केवल नवीनीकरण प्रवेश होता है ।

(2)स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु दिये गए मार्गदर्शक सिद्धांत के तहत् पात्रता ररवन वाल छात्र/छात्राएँ महाविद्यालय में संदेश हेतु आवेदन कर सकते हैं । महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र/ छात्राएँ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को छोड़कर यदि छत्तीसगढ़ अथवा छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्विद्यालयों से परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवेश हेतु आवेदन करते है तो उन्हें पडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा इसके पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा । इसी प्रकार यदि छ. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर एवं सेस्ट्रल बोर्ड आँफ सेकेण्डरी एजुकेशन और आई एस सी इ नईं दिल्ली द्वारा संचालित 10 + 2 (बारहवीं) परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य बोर्ड अथवा प्री-डिग्री यूनिवर्सिटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रो को भी पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात्ही प्रवेश दिया जावेगा । पात्रता प्रमाण पत्र हेतु उन्हें समस्त परीक्षाओं की अंक सूचियों तथा उपाधि प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित स्वच्छ फोटो प्रतियाँ विश्वविद्यालय भेजना होगा, आवेदन पत्र के साथ हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी की अंक सूचियों की फोटो प्रति संलग्न करना आवश्यक है ।

(3).सभी विद्यार्थी जो इस महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्ति के इच्छुक हों, इस विवरण पत्रिका के साथ संलग्न आवेदन पत्र को सम्पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में निश्चित तिथि तक प्रस्तुत करेंगे । प्रवेश नवीनीकरण हेतु मात्र आवेदन पत्र भर कर जमा करना होग । अनुत्तीर्ण छात्रो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा । एक विषय में पूरक छात्रो को योग्यता के आधार पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा । यदि विगत 3 वर्षों में कोई विद्यार्थी, हिन्सा अथवा परीक्षा संबंधी अनुचित व्यवहार का दोषी हो तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

(4).प्रवेश पाने के लिए आवेदक द्वारा आवेदन पत्र स्पष्ट और सुबोध अक्षरों में स्वयं ही परा जाना चाहिए और समस्त आवश्यक सूचनाएँ दी जानी चाहिए । प्रमाण पत्र आदि एवं फोटो (यदि परिचय पत्र न हो तो ) संलग्न कर सम्पूर्ण आवेदन पत्र महाविद्यालय के कर्यालय में परीक्षाफल घोषित होने के बाद 1 5 दिन के अंदर या प्राचार्य द्वारा घोषित तिथि तक प्रस्तुत कर दिया जाना चाहिए । इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र विचारार्थ तभी स्वीकार किये जावेगे, जब स्थान रिक्त होगा । महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि महाविद्यालय सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी।

(5).प्रवेश के समय संलग्न करने हेतु प्रपत्र
1. इस महाविद्यालय में प्रवेश पाने के पूर्व जिस विद्यालय/महाविद्यालय में विद्यार्थी ने अध्ययन किया है, उस शिक्षा
संस्थान द्वारा प्रदत्त मूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (Original Transfer Certificate) आवश्यक होगा, किन्तु इस
महाविद्यालय में अध्ययनरत-विद्यार्थियों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है ।